×

डीआईजी ने पुलिस लाइन सभागार में अपराध नियंत्रण/ शाति व्यवस्था के लिए गोष्टी का हुआ आयोजन

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत।
पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ रेज , कलानिधि नैथानी ने पुलिस लाइन सभागार अपराध नियंत्रण एवं शाति व्यवस्था के लिए गोष्टी का आयोजन किया। डीआईजी ने वहा उपस्तिथि पुलिस अधिकारियों से डीआईजी ने कहा कि रात्रि में गस्त तेज करी जाये अपराधी पर नकेल कसी जाये सभी थाना क्षेत्रों में चैकिंग अभियान चला कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजे अधीक्षक अर्पित विजयवर्गी ,( एसपी) अपर पुलिस अधीक्षक (एडिशनल) नरेंद्र प्रताप सिंह व खेकड़ा ( सीओ) प्रीता सिंह , सीओ बागपत हरीश भदोरिया, सीओ ट्रैफिक विजय चौधरी, सीओ बडौत विजय कुमार, बागपत थाना प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी, बडौत थाना प्रभारी मनोज कुमार चहल, थाना प्रभारी एमपी सिंह रमाला थाना प्रभारी दोघट बच्चू सिंह, थाना प्रभारी बिनौली कुलदीप सिरोही, एस आई निकिलेश रस्तोगी, एस आई नरेंद्र कुमार , एस आई आशीष कुमार, थाना प्रभारी खेकड़ा कैलाश चंद एस आई जितेंद्र यादव आदि पुलिस कुर्मी मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed