क्षेत्र में नहीं रुक रहा है खनन माफिया द्वारा मिट्टी का अवैध खनन बदस्तूर जारी है मिट्टी बालू खनन
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
बागपत/ बडौत।
बिनौली थाना क्षेत्र में हो रहा है मिट्टी का अवैध खनन, मामला यह है कि खनन माफियाओं द्वारा खुलेआम दिन और रात में ट्रैक्टर ट्राली से जमकर मिट्टी का अवैध हो रहा है खनन प्रशासन भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, जान कर भी अजान बना हुआ है। आखिर किस के कहने पर खुलेआम मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है खनन माफिया मिट्टी का अवैध खनन कर मोटी कमाई कर रहे हैं अब देखना होगा कि प्रशासन कब खनन माफिया पर कार्रवाई करता है,कब तक चलेगा ये अवैध खनन का गोरख धंधा ?
Post Comment