समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन गृहमंत्री से मांगा इस्तीफा
समाजवादी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने आज कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफा की मांग और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात कही है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से पूरे देश में रोष है गृह मंत्री अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए और सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
कलेक्ट्रेट पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने बीजेपी और देश के गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। बागपत समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रविंद्र देव ने कहा कि बाबा साहब पर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है जिससे उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए और अपना इस्तीफा देना चाहिए और उन्हें इस्तीफा देना पड़ेगा। जिलाध्यक्ष रविंद्र देव ने कहा कि बाबा साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से पूरे देश का अपमान हुआ है इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी और अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए वहीं संसद में हुए हंगामे पर बोलते हुए कहा कि यह सिर्फ बीजेपी सरकार ध्यान भटकने का काम कर रही है। इससे अधिक कुछ नहीं है देश देख रहा है और इसका परिणाम भी जल्द ही निकलेगा। सपा प्रदेश सचिव डॉक्टर शालिनी राकेश ने कहा कि बाबा साहब का जिस तरह से अपमान किया गया है यह पूरे देश का अपमान है प्रत्येक दलित का अपमान है प्रत्येक महिला और प्रत्येक बच्चे का अपमान है। भाजपा महिला विरोधी सरकार है और महिलाओं का लगातार प्रदेश और देश में उत्पीड़न हो रहा है भीमराव जी आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर अमित शाह को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए और अपना इस्तीफा देना चाहिए। इस दौरान संजीव त्यागी ,साकिब, राजेंद्र यादव, सीमा यादव और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post Comment