×

बाराबंकी के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में दो घायल अभियुक्तों सहित कुल 05 बदमाशों की हुई गिरफ्तारी

( रिपोर्ट – सन्दीप वर्मा )
बाराबंकी में विगत दिनों हुई चोरी की घटनाओं को लेकर आज रात्रि को क्राइम ब्रान्च व थाना कोतवाली नगर तथा थाना जहांगीराबाद संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के सूतमिल फैक्ट्री के पीछे जंगल में छिपे है जो किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है । मिली सूचना पर क्राइम ब्रांच व थाना कोतवाली नगर तथा थाना जहांगीराबाद संयुक्त टीम मौके पर पहंची तो पुलिस टीम को देखकर गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई । पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गये। घायल, गिरफ्तार अभियुक्तों मोतीलाल पुत्र स्व0 राममनोहर निवासी टख्ता बदरौली थाना केसरगंज जनपद बहराइच, नन्हे उर्फ नान्ह पुत्र मोतीलाल निवासी मजहरा टोकली थाना केसरगंज जनपद बहराइच को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा राजितराम पुत्र परसादी, पेशकार पुत्र मोतीलाल, हरिलाल पुत्र गंगू निवासी मजहरा टोकली थाना केसरगंज जनपद बहराइच को भी गिरफ्तार कर लिया गया है । अन्य फरार एक बदमाश की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा तलाश की जा रही है । गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से 02 तमंचे .315 बोर व 02 जिंदा, 03 खोखा कारतूस, चोरी करने के हथियार, 40 हजार 103 रूपये , 09 सिक्के सफेद धातु, 04 गिलास सफेद धातु, 01 एक चमम्च पीली धातु, 04 मोबाइल फोन, तथा 02 आधार कार्ड बरामद किये गये हैं । प्रारम्भिक जांच से जानकारी मिली है कि अभियुक्त मोतीलाल पर नकबजनी व चोरी के 20 अभियोग एवं अभियुक्त नन्हे उर्फ नान्ह पर 10 अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

Previous post

स्लग :- ठंड को देखते हुए गरीब व असहाय लोगों की मदद के लिए ,ग्राम प्रधान ने 250 लोगों को वितरण किये कंबल

Next post

रमेश सिंह उर्फ काका के सहयोगी अपराधी अरविंद सिंह की अवैध अर्जित सम्पत्ति (कीमत लगभग 62 लाख रूपये,) मऊ पुलिस द्वारा अन्तर्गत धारा 14(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट जब्त

Post Comment

You May Have Missed