अत्यधिक सर्दी के चलते 11 दिसंबर तक कक्षा 8 तक के स्कूल बंद, बड़े बच्चों के लिए स्कूल खुलने का समय बदला
बागपत।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250106-WA0052-1024x574.jpg)
जिले में पड़ रही कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने जनपद के समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त एवं अन्य बोर्डों से संबद्ध नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों में 11 दिसंबर 2024 तक अवकाश घोषित कर दिया है।
हालांकि, कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुलेंगे, लेकिन जिलाधिकारी ने इन कक्षाओं के लिए विद्यालय खुलने का समय सुबह 10 बजे से निर्धारित किया है। यह आदेश सभी विद्यालयों पर लागू होगा। जिलाधिकारी ने यह कदम अत्यधिक सर्दी के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया है।
जिले में सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, और प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया है। अभिभावकों ने इस फैसले की सराहना की है।
Post Comment