ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर / उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के प्रथम कार्यकाल के दौरान जनपद शाहजहांपुर को नगर निगम का दर्जा दिलाने के बाद दूसरे कार्यकाल में शाहजहांपुर को विकास प्राधिकरण का दर्जा दिलवा कर वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने शाहजहांपुर को एक बड़ी उपलब्धि दिलाई उनके द्वारा जिस शाहजहांपुर को विकास प्राधिकरण दर्जा दिलाया गया आज उसके कार्यालय का विधिवत उद्घाटन उनके द्वारा किया गया इस दौरान उन्होंने उसे शाहजहांपुर के विकास में एक और बड़ी उपलब्धि बताया इस दौरान वित्त मंत्री ने विकास प्राधिकरण कार्यालय परिसर में हरी शंकरी का पौधा रोपित कर वृक्षारोपण का सन्देश दिया ।
इस दौरान वित्तमंत्री ने कहा कि शाहजहांपुर में विकास प्राधिकरण का गठन शाहजहांपुर के सुनियोजित विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा उन्होंने कहा क्योंकि विकास प्राधिकरण के पास अपने एक्सपर्ट भी होते है और खास तौर से अभी तक जो आर्किटेक्चर और प्लानिंग का जो पार्ट है वह सबसे ज्यादा बेहतर हो सकता है क्योंकि जहां जहां विकास प्राधिकरण के माध्यम से विकास हुए है वहां वहां निश्चित रूप से एक आर्गेनाइज्ड डेवलपमेंट का रास्ता खुल गया । उन्होंने कहा कि आज उनके द्वारा विशेष रूप से शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय का उद्घाटन किया गया इसका कार्य भी शुरू हो गया है अब सभी काम ऑनलाइन होंगे क्योंकि यहां सभी सिस्टम ऑनलाइन है इसमें चाहे कोई नक्शा पास कराना हो या अन्य कोई भी कार्य सब कुछ ऑनलाइन होगा इससे लोगो को बार बार कार्यालय के चक्कर लगाने की बड़ी समस्या से निजात मिलेगी जो शाहजहांपुर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है ।
कार्यक्रम के दौरान जिला अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह नगर आयुक्त विपिन मिश्रा अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार अपर जिला अधिकारी प्रशासन रजनीश मिश्रा नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र सिंह अपर नगर आयुक्त एस के सिंह नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज मिश्रा अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग सुरेंद्र नाथ बाल्मीकि चौक मंडल अध्यक्ष वैभव खन्ना वरिष्ठ कवि इंदु भूषण पाण्डेय सहित नगर के वरिष्ठ नागरिक और नगर निगम के पार्षद गण मौजूद रहे।