ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। शादी के तीन माह बाद नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही ससुराल में उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके बाद पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो पति ने बीमारी से पत्नी की मौत होने की बात कही है। भाई ने बताया कि शुक्रवार शाम को बहन फोन पर हुई बात का आडियो लोगों को सुनाया इसमें बहन कह रही थी भइया हमै बुलाई लईजाओ, नाई तौ राखी बांधन तक जीवित नाई रहिए। शराब के नशे में पति पिटाई कर रहे हैं।
सौरिख थाना क्षेत्र के लुखरिहा गांव निवासी रवि यादव पुत्र रामनिवास नोएडा की निजी कंपनी में नौकरी करता है। 30 अप्रैल 2025 को रवि की ठठिया थाना के ऐमा गांव निवासी प्रीती देवी पुत्री रामबाबू के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद रवि यादव अपनी पत्नी प्रीती के साथ सेक्टर-81 नोएडा में किराये के मकान में रहने लगा। शुक्रवार की रात संदिग्ध हालत में प्रीती की मौत हो गई। इससे शनिवार की सुबह रवि कुमार शव वाहन से प्रीती का शव लेकर अपने गांव लुखरिहा पहुंचा। बेटी की मौत की जानकारी मिलते ही रामबाबू अपने बेटे अखिलेश यादव समेत अन्य परिवार के लोगों के साथ पहुंच गए। यहां बेटी की हत्या का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। भाई अखिलेश का कहना है कि शुक्रवार शाम छह बजे बहन ने फोन पर बताया था कि वह रक्षाबंधन पर मायके आकर राखी बांधने आना चाहती है, लेकिन पति रवि कुमार शराब के नशे में उसकी पिटाई कर रहे हैं। इससे रवि ने बहन को पीट-पीटकर मारा डाला। बहन से हुई बात का आडियो लोगों को सुनाया। भाई अखिलेश की शिकायत पर नायब तहसीलदान तिर्वा सतीश कनौजिया और सौरिख थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार पहुंचे। इसके बाद प्रीती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी दिनेश कुमार का कहना है कि पति रवि यादव हिरासत में है। पूछताछ करने पर वह ब्लड प्रेशर कम होने से पत्नी की मौत होना बता रहा है। जबकि मायके पक्ष हत्या का आरोप लगा रहा है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *