×

कम राशन मिलने पर तिर्वा तहसील मुख्यालय पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने किया प्रदर्शन

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। कम राशन मिलने से नाराज आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने शुक्रवार को तिर्वा तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का आरोप था कि, पूरा राशन देने के लिए सीडीपीओ उनसे रुपयों की मांग करती हैं।
सुविधा शुल्क के रूप में रुपये ना देने पर राशन नहीं दिया जाता है।
तिर्वा के बाल विकास पुष्टाहार कार्यालय पर व्याप्त अनियमितताओं को लेकर आंगनवाड़ियों ने हंगामा करते हुये प्रदर्शन किया। उपरोक्त मामले में एसडीएम तिर्वा अशोक कुमार से शिकायत करते हुये कार्यकत्रियों ने जांच की मांग करते हुये कार्यवाही करने की बात भी कही।
उपरोक्त मामले में विभागीय सीडीपीओ का कहना था कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा उनके ऊपर लगाये गये आरोप निराधार हैं।

Previous post

गर्भवती महिला की डिलीवरी कराने जा रहे परिजनों की ई रिक्शा में कार ने मारी टक्कर एक महिला की मौत पांच लोग घायल

Next post

कन्नौज दौरे पर आये जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव ने कहां कि हम दिल्ली और मिल्कीपुर एक तरफा जीत रहे

Post Comment

You May Have Missed