यातायात टीएस आई अरशद अली ने वाहन चेकिंग अभियान में 20 वाहनों का चालान व एक टेंपो को किया सीज
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250208-WA0030.jpg?v=1739028716)
कन्नौज।पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार के निर्देश में टीएसआई अरशद अली द्वारा कस्बा तिर्वागंज में यातायात सुरक्षा को चुस्त दुरुस्त करते हुए मेडिकल चौराहा,ठठिया चौराहा,गांधी चौक पर यातायात जागरूकता एवं चेकिंग अभियान चलाया गया।साथ ही इंदरगढ़ के पटेल तिराहे पर भी चेकिंग अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान टीएस आई द्वारा 20 वाहनों का चालान किए गए वहीं एक टेंपो को सीज कर कोतवाली इंदरगढ़ में खड़ा किया गया।टीएसआई द्वारा सभी चालकों से अनुरोध किया गया कि सभी लोग दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें क्योंकि अधिकांश मोटरसाइकिल चलाते समय एक्सीडेंट होने पर सर में चोट लगने से अत्यधिक मौतें होती हैं इसलिए जरूरी है कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करे,टीएसआई अरशद द्वारा वाहन चालकों को हिदायत की गई कि जिन वाहनों के फिटनेस,प्रदूषण,बीमा आदि नहीं है वह जल्द से जल्द करा ले और जिन वाहनों के परमिट कन्नौज जनपद के नहीं है वह अपने-अपने जनपद में ही वाहन चलाएं।यदि कोई भी वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Post Comment