×

बिनौली छपरौली दोघट रमाला पर हुआ संपूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन

रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत बिनौली दोघट रमाला छपरौली थाने पर हुआ थाना समाधान दिवस का आयोजन
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गी के निर्देशन में बिनौली थाने पर हुआ थाना समाधान दिवस का आयोजन जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी शिवदत्त ने की जिसमें 01 शिकायती प्राथनापत्र प्राप्त हुआ जिसका मौके पर जाकर समाधान कर दिया गया थाना समाधान दिवस पर उपस्थित थाना प्रभारी निरीक्षक शिव दत्त काईम इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव एस आई दीपशिखा, रंजीत विपिन नीलकांत ऋषभ खटाना हरेंद्र सिंह पटवारी वीरेंद्र बैसला एडीओ कृषि सतपाल सिंह राजस्व निरीक्षक बरनावा विक्रम मुकुल अंकुर बालियान सौरण सिंह
छपरौली थाने पर हुआ थाना समाधान दिवस जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश शर्मा ने की जिसमें 06 शिकायती प्राथनापत्र प्राप्त हुऐ जिनमें से 04 का मौके पर जाकर समाधान कर दिया जोकि जमीन से संबंधित थी थाना समाधान दिवस पर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश शर्मा क्राइम इंस्पेक्टर अवनीश सिंह नायब तहसीलदार अतुल पटवारी संजीव, अमित दिनेश आदि मौजूद रहे
दोघट थाने पर हुआ थाना समाधान दिवस का आयोजन जिसकी अध्यक्षता नायाब तहसीलदार बडौत विजय वर्मा ने की जिसमें 06 शिकायत भूमि से संबंधित थी जिनमें से 02 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक बच्चू सिंह चकबंदी लेखपाल संजीव जैन विक्की बालियान मंजिल कौशिक धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे
रमाला थाने पर हुआ थाना समाधान दिवस का आयोजन जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने की जिसमें कुल 05 शिकायत शिकायती प्राथनापत्र प्राप्त हुऐ जिनमें से 02 का मौके पर समाधान कर दिया गया बाकी संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया कि सभी शिकायतों का गुणवंतपूर्वक निस्तारण करें

Post Comment

You May Have Missed