बिना रजिस्ट्रेशन ई रिक्शा होंगे सीज–टीएसआई अरशद
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज । शहर की सड़कों पर अनाधिकृत तरीके से फर्राटा भर रहे ई-रिक्शा पर शिकंजा कस गया है।
गुरसहायगंज कस्बे में टीएसआई अरशद अली ने अभियान कें तहत जहां 2 ई-रिक्शा एवं 1 टेंपो सीज किए वहीं 20 वाहनों का चालान भी किया।अभी चेकिंग अभियान 30 अप्रैल तक जारी रहेगा।
शासन के निर्देश पर रविवार को चेकिंग अभियान शुरू किया गया।अभियान के अंतर्गत यातायात उप निरीक्षक अरशद अली ने कस्बे के रामगंज तिराहा,पी डब्लू डी तिराहा,कस्बा चौकी चौराहे आदि स्थानों पर जहां यातायात नियमो की जानकारी दी साथ ही सघन चेकिंग अभियान भी चलाया,चेकिंग में जहां 2 ई-रिक्शा एवं 1 टेंपो को सीज कर कोतवाली गुरसहाय गंज में खड़ा किया गया वहीं बिना फिटनेस,बिना लाइसेंस,बिना नंबर प्लेट आदि नियमों का उल्लंघन करने वाले ई रिक्शा सहित 20 अन्य वाहनों के चालान भी किये गए।उन्होंने बताया कि जिन वाहनों में फिटनेस, रजिस्ट्रेशन,नंबर प्लेट,ड्राइविंग लाइसेंस,बीमा,प्रदूषण आदि प्रपत्र पूरे नहीं पाए जाएंगे उनके विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।अभियान में कांस्टेबल संदीप कुमार,होमगार्ड चैन सिंह।
Post Comment