पिता के साथ गंगा में मवेशी नहलाने के दौरान बालक गहरे पानी में जाने से डूबा अभी तक नहीं चल सका पता, तलाश जारी
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। पिता के साथ गंगा में मवेशी नहलाने गया बालक गहरे पानी में जाने से डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर गंगा में बालक की तलाश शुरू करवाई है। वहीं, चांदापुर गांव में पांच दिन पहले डूबे आशाराम का अभी तक पता नहीं चला है। गुरसहायगंज कोतवाली की चौकी नौरंगपुर गांव कित्तियापुर निवासी लालाराम दोहरे रविवार को 11 वर्ष के पुत्र गोविंद दोहरे के साथ गंगा किनारे मवेशी चराने के लिए गए थे। धूप तेज होने पर वह गंगा के पानी में मवेशियों को नहला रहे थे। बेटा गोविंद भी गंगा के पानी के अंदर आ गया और मवेशियों को नहलाने लगा। अचानक वह गहरे पानी में डूबने लगा। बेटे को डूबते देखकर लालाराम ने बचाने का प्रयास किया पर तब तक वह गहराई में चला गया।
लालाराम की सूचना पर ग्रामीण व पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर बालक की गंगा में तलाश शुरू करवाई। बहाव तेज होने के कारण गोताखोरों को तलाश करने में परेशानी हो रही है। गोविंद पांच भाइयों में चौथे नंबर का है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। अभी तक उसका पता नहीं चला है। वहीं, चांदापुर गांव में आशाराम की तलाश में एसडीआरएफ की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है पर सुराग नहीं लगा है। परिजनों का हाल बेहाल है। सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम गंगा के पानी में सर्च ऑपरेशन चला रही है। लगातार पानी बढ़ने से राहत एवं बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है। आशाराम और गोविंद की तलाश में टीम लगी है।
Post Comment