रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत/बिनौली/ बडौत अमीनगर सराय मार्ग पर स्थित फतेहपुर पुट्ठी गांव में चल रहे सड़क निर्माण कार्य के नाला निर्माण रुका होने से हुए जलभराव की समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर रोष जताया।
फतेहपुर पुट्ठी गांव में सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। जिसके लिए सड़क के दोनों और नाला निर्माण कार्य भी किया जा रहा है। कुछ ग्रामीणों के विरोध के चलते कई दिनों से नाला निर्माण रुका हुआ है जिसके कारण सड़क पर जल भरा हो गया है। जिससे आवागमन में ग्रामीणों के साथ वाहन चालकों को भी सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। समस्या से परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया। ग्रामीणों का आरोप है कि पीडब्ल्यूडी विभाग के स्थानीय अधिकारी व ठेकेदार नाला निर्माण में मनमानी कर रहे हैं। ऋषिराज, दीपक, मलखान, संजीव, प्रमोद, ब्रहमपाल, कालूराम, हरख्याल, सचिन आदि मौजूद रहे।