रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत,/ जिलाधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति तथा जिला पर्यावरण समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में वर्ष 2024-25 में हुए वृक्षारोपण की समीक्षा की।वर्ष 2025 में वृक्षारोपण सरकारी कार्य न होकर जीवन, हरियाली और मानवता से जुड़ा हो। जिले के 26 विभागों द्वारा कुल 13,70,100 पौधे लगाए जाएंगे।हिंडन ,कृष्णा नदी के पास स्थित गांवों में पौधे लगाये जाएं।
प्रभागीय वन अधिकारी राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तीरथ लाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।