रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत/ बडौत/ लूम्ब गाँव में बाबुराम स्वामी के निवास स्थान पर वैष्णव वैरागी चतु: सम्प्रदाय समाज समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में संगठन के विस्तार पर चर्चा के साथ सत्य प्रकाश हिलवाई उर्फ सत्ता को सर्वसम्मति से वैष्णव बैरागी समाज का जिला अध्यक्ष चुना गया। मुख्य अतिथि अनील प्रधान व राष्ट्रीय अध्यक्ष भोपाल सिंह स्वामी ने सत्य प्रकाश को नियुक्ति पत्र देकर तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को फूल-मालायें व पगड़ी पहनाकर जिला अध्यक्ष की ताजपोषी की।
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने बैठक को संबोधित करते हुए वैष्णव बैरागी समाज के उत्थान के लिए समर्पित होकर कार्य करने का संकल्प लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अनील प्रधान ने कहा हम सभी जनपद वासी नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सत्य प्रकाश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और बागपत को समाज के लिए एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत करेगे।
समिति के राष्ट्रीय सलाहकार व कोषाध्यक्ष रविकुमार एडवोकेट ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि समिति बागपत जनपद में अपनी इकाईयों का विस्तार कर विशेष रूप से विद्यार्थियों और महिलाओं के लिए कार्य करते हुए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को रचनात्मक कार्यों के साथ संगठन से जोड़ने का प्रयास करेगा।
बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष भोपाल सिंह व संचालन रविकुमार एडवोकेट ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र कुमार बली, भोपाल वैष्णव, रविकुमार एडवोकेट, अनील स्वामी प्रधान, केपी स्वामी, रामेश्वर दयाल, ओमसिंह स्वामी, स्वामी रघुवीर प्रधान, स्वामी कृष्णपाल स्वामी प्रधान, स्वामी सन्दीप प्रधान, भूपेंद्र वैष्णव, बलराम वैष्णव, कंवरपाल वैष्णव, रामजीलाल, डाक्टर धर्मवीर वैष्णव, शिवकुमार, नरेश, सोनू स्वामी आदि उपस्थित रहे।