उत्तरांचल इस्पात कंपनी ने नयी जर्मन तकनीक का सरिया, हिमालय सुपर 600 टीएमटी बार्स की जोरदार लॉन्चिंग की। इसके साथ ही सुपर 600 सरिये की डिमांड उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश में मांग बड रही है
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-16-at-7.07.47-PM-4-1024x576.jpeg)
।ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन उत्तराखंड बाजपुर/ उधमसिंह नगर: राष्ट्रीय राजमार्ग 74 काशीपुर रोड सुल्तानपुर पट्टी में स्थित उत्तरांचल इस्पात कंपनी ने नयी जर्मन तकनीक का सरिया, हिमालय सुपर 600 टीएमटी बार्स की जोरदार लॉन्चिंग की।जिसमें भव्य समारोह के पश्चात कम्पनी के डायरेक्टर राजीव जिंदल ने हरी झंडी दिखाकर बाहनों को रवाना किया।उत्तराखंड में उत्तरांचल इस्पात कंपनी ने यह पहला प्लांट लगाया है जिसमें इस सरिये की डिमांड काफी बढ़ती जा रही है।बताते चले कि उत्तरांचल इस्पात लि0 कम्पनी में हिमालय सुपर 600टीएमटी मे भव्य कार्यक्रम कर कम्पनी के नये उत्पाद की लॉन्चिंग की हैं ।उत्तरांचल इस्पात की नई लॉन्चिंग का उद्घाटन कंपनी के डायरेक्टर राजीव जिंदल और निदेशक ऋषभ जिंदल ने संयुक्त रूप से किया।इस लॉन्चिंग से उत्तरांचल इस्पात उत्तराखंड की पहली ऐसी कंपनी बन गई है।जो एफई 600 ग्रेड टीएमटी बार्स का उत्पादन करेगी।उत्तरांचल इस्पात के डायरेक्टर राजीव जिंदल ने बताया कि हिमालय सुपर 600 टीएमटी बार्स विशेष रूप से उत्तरी भारत के भूकंपीय क्षेत्रों में उच्च तीव्रता के झटकों को झेलने के लिए तकनीकी रूप से डिज़ाइन किया गया है ।और बताया कि यह नवीनतम जर्मन तकनीक, टेगम टैनोलॉजी से सुसज्जित हैं जो एडवांस रीब्लाक डिजाईन के साथ आते हैं। उन्होंने बताया कि इन्ही विशेषताओं के चलते यह सरिये, निर्माण विशेषज्ञों के लिए पहली पसंद बने हुए है।मौके पर राजीव जिंदल, संजीव जिंदल, ऋषभ जिंदल,अर्पित अग्रवाल,विनय चौधरी,विजेंद्र सिंह,प्रतीक सिंह यादव,जिंदल कंपनी के समस्त स्टाफ मौजूद था।वाइट-राजीव जिंदल-डायरेक्टर उत्तरांचल इस्पात हिमालय सुपर 600 टीएमटी बाजपुर
Post Comment