×

रमेशपाल की हत्या में नामजद तीसरा आरोपित गिरफ्तार।

बागपत/बिनौली।
मालमाजरा गांव में रंजिश को लेकर एक ही परिवार के यूपी पुलिस के सिपाही के पिता रमेशपाल की गाेली मारकर की गई हत्या के मामले में नामजद एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पिता पुत्र को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।
मालमाजरा गांव में लगभग 58 वर्षीय रमेशपाल पुत्र रणबीर सिंह की 15 नवंबर की रात में बाइक पर अपने घर लौटते समय उसके घर से 20 कदम दूर रंजिश को लेकर प्रमोद व उसके पुत्र सहित परिवार के आधा दर्जन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना की रमेशपाल की पत्नी मुन्नी ने प्रमोद पुत्र गजे सिंह उसके पुत्र अनुज, पत्नी पुष्पा, पुत्री शालू अनिल उर्फ लीलू पुत्र जीत सिंह व प्रवीण पुत्र सुबोध सहित छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हत्या में नामजद आरोपित प्रमोद व उसके पुत्र अनुज को पुलिस ने 17 नवंबर को जेल भेजा था। इंस्पेक्टर कुलदीप सिरोही ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सुबह दस बजे दरकावदा मोड से आरोपित अनिल उर्फ लीलू पुत्र जीत सिंह को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह कहीं जाने के लिए खड़ा था।
आरोपित का चालान कर बागपत न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजा गया। घटना में शामिल शेष आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Previous post

मधुमक्खियां के हमले से एक व्यक्ति की हुई मौत , परिजनों में मचा हो कोहराम

Next post

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ ने मांगे न माने जाने के विरोध में कल 29 नवंबर से धरना प्रदर्शनकी घोषणा

Post Comment

You May Have Missed