इण्टर कॉलेज में पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम में छात्र के के सवालों का दिया जबाब
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
बागपत।अमीनगर सराय के शीलचंन्द इण्टर कॉलेज में पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गी ने पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र व छात्राओं के सवालों का जवाब देकर उनका उत्साह वर्धन करते हुए छात्र छात्राओं ने एसपी से सवाल किये, बाल सुरक्षा , महिला सुरक्षा, यूपी 112 , 1090 , साइबर अपराध आदि के बारे में सवाल पूछे एसपी ने छात्र, छात्राओं के सभी सवालों का जवाब देते हुऐ उन्हें विस्तार से समझाते हुए बाल सुरक्षा, महिला हेल्पलाइन महिला सुरक्षा यूपी 112 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1090 व साइबर अपराध के बारे में सभी कॉलेज के छात्र छात्रों को जागरूक किया
Post Comment