बिनौली ब्लॉक सभागार में 60 साल से ऊपर के दिव्यांग जन व बुजुर्गों के आनलाईन फॉर्म भरे गए
रिपोर्ट सुदेश वर्मा
बागपत/ बडौत बिनौली ब्लॉक सभागार में आज दिव्यांग जनों व 60 साल से आधिक बुजुर्गों के ऑनलाइन फॉर्म भरे गए, इनमें वे जो देख नहीं सकते, तो चल नहीं सकते जो सुन नहीं सकते उनके ऑनलाइन फॉर्म भरे गए हैं सामाजिक न्याय अधिकता मंत्रालय दिल्ली से डॉक्टर योगेश कुमार ने बताया कि उन्हें सत्यापित करते हुए 220 फार्म प्राप्त हुए दिव्यांग जनों के 80 फॉर्म तथा बुजुर्गों के 140 फार्म प्राप्त हुए इस मौके पर डॉक्टर विक्रम सोलंकी, शिव प्रकाश, शांतनु ,चश्मा के विशेषज्ञ दीपक लोकसभा सांसद के पी एस मूकूल आदि मौजूद रहे
Post Comment