×

जनपद में हुआ लोक अदालत का आयोजन।4034 मामलों का हुआ निस्तारण

रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर।

बागपत
जिला विधिक प्राधिकरण के तत्वाधान में लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें अधिकतर वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराया गया इस मौके पर सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे और समय-समय पर जिला जज संजय कुमार मलिक और अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवकुमार व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। 4034 मुकदमों का निस्तारण हुआ लोगों ने जिला प्रशासन और न्यायाधीशों का शुक्रिया अदा किया। लोक अदालत में सबसे अधिक बैंक मुकदमों में 1 करोड़ 70 लाख रुपए की रिकवरी हुई। वही 14 मोटर दुर्घटना वादा का निस्तारण हुए जिसमें 6195000 क्षतिपूर्ति दिखाई गई। वही मनरेगा से संबंधित 45 मामलों का निस्तारण हुआ। 324 सिबिल मामले का निस्तारण हुआ। कुल 4037 मामलों का निस्तारण हुआ।
अपर जिला सत्र न्यायाधीश शिवकुमार ने बताया कि सफलतापूर्वक लोक अदालत का आयोजन हुआ और निस्तारण हुआ लोगों के वादों का निष्कारण हुआ लोगों ने खुशी जाहिर की और आगे भी इसी तरह के मामले लोक अदालत के माध्यम से निपटाए जाएंगे। इस मौके पर जिला यस संजय कुमार मलिक अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।.

Previous post

बिनौली ब्लॉक सभागार में 60 साल से ऊपर के दिव्यांग जन व बुजुर्गों के आनलाईन फॉर्म भरे गए

Next post

मूलभूत सुविधाएं देने में नाकाम नगर निगम के जनप्रतिनिधि और अधिकारी जनता को छलना करें बंद सौली भईया

Post Comment

You May Have Missed