रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर : आम जन मानस की सुरक्षा हेतु दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाना अनिवार्य करते हुए हुए पुलिस अधिक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा सभी पेट्रोल पंपों को बिना हेलमेट तेल देने पर रोक लगाने के आदेश जारी किए है जिस की सच्चाई भांपने को ट्रैफिक विभाग द्वारा लगातार पेट्रोल पंपों पर लगातार चेकिंग की जा रही है ।
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशो के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर देवेन्द्र कुमार के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी यातायात संजय कुमार सिंह व प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय के द्वारा नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान के दृष्टिगत संपूर्ण जनपद में पेट्रोल पम्प संचालकों का सहयोग कराने हेतु, व्यापक जन-जागरूकता तथा प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी । जिससे दो पहिया वाहन चालकों हेतु ” नो हेलमेट नो फ्यूल” का प्रभावी ढंग से अनुपालन कराया जा सके ।अभियान के दृष्टिगत सम्पूर्ण जनपद में 228 वाहनो चालान किए गए। क्षेत्राधिकारी यातायात संजय कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि संपूर्ण जनपद में सड़क सुरक्षा अभियान के दृष्टिगत व्यापक जन-जागरूकता तथा प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही अनवरत् चलती रहेगी। उन्होने आम जन मानस से सड़क सुरक्षा नियमों को मानने की अपील की।