रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर / परिषदीय शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लगातार आन्दोलनात्मक कदम उठाता रहा है। यह बात संघ की ब्लाक संसाधन केंद्र भावलखेड़ा में आयोजित बैठक में संघ के जिला मीडिया प्रभारी एवं ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहते हुए बताया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य संबंधित हाल ही में दिए गए निर्णय पर संघ ने विधि विशेषज्ञों से राय लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही सरकार से भी अनुरोध किया जाएगा कि किसी भी शिक्षक साथी का अहित न हो। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि इस निर्णय को लेकर वे परेशान न हों।
राजकुमार तिवारी ने आगे कहा कि जनपद में शिक्षकों के चयन वेतनमान स्वीकृत करने की प्रक्रिया में आ रही समस्याओं का समाधान करते हुए सभी के चयन वेतनमान स्वीकृत होगे। अनेक शिक्षकों का सत्यापन पूर्ण होने के बावजूद विभाग द्वारा अभी तक मूल प्रमाणपत्र वापस न करने की समस्या पर भी संघ लगातार प्रयासरत है।
बैठक में शिवकुमार, हरिशरण तिवारी, विनायक मिश्र, शुभम शुक्ला, सवीउल्ला खां, सचिन तिवारी, प्रदीप कुमार, नागेन्द्र राज पाठक सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।