×

राष्ट्र वंदना चौक पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/

बागपत। राष्ट्र वंदना चौक पर सोमवार को आम जनता को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए एक विशेष अभियान का आयोजन किया गया। इस मौके पर परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी संदीप कुमार जायसवाल ने हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने की महत्ता समझाते हुए लोगों को गुलाब का फूल और यातायात नियमों के पम्फलेट का वितरण किया।
जिन वाहन चालकों ने हेलमेट और सीट बेल्ट का सही तरीके से उपयोग किया था, उन्हें गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया, जबकि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को पम्फलेट देकर जागरूक किया गया। इस अभियान का उद्देश्य सड़क पर सुरक्षा नियमों के पालन को बढ़ावा देना और दुर्घटनाओं को कम करना था।
इस अवसर पर यात्री कर अधिकारी संदीप कुमार जायसवाल के साथ प्रवर्तन कर्मी और यातायात विभाग के ट्रैफिक इंस्पेक्टर सत्येंद्र अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। उन्होंने आम जनता से अपील की कि सड़क पर सुरक्षित रहने के लिए यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें।
इस प्रकार के जागरूकता अभियान से न केवल लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी की भावना बढ़ती है, बल्कि दुर्घटनाओं में भी कमी आती है। इस मौके आरटीओ राघवेंद्र सिंह टीआई सतेंद्र सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed